Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

भारतीय अर्थव्यवस्था Previous Year Questions | Indian Economy Online Mock Test

भारतीय अर्थव्यवस्था पर आधारित प्रशन 

Indian Economics Previous Year Questions Mock Test 


indian-economy-online-mock-test




1. अनिवार्य बचत का सम्बन्ध किससे है ?




... Answer is C)
अनिवार्य बचत का सम्बन्ध कीमतों के परिणामस्वरूपखपत की कमी से है |

2. गिफन (निम्न स्तरीय) तथा घटिया माल पर विचार करते समय हमें यह ज्ञात होता है ?




... Answer is B)
गिफन माल घटिया माल भी अवश्य होगा, इस बात का संकेत सर्वप्रथम मत "रोबर्ट गिफन' ने दिया था |

3. किसी उधमी द्वारा विज्ञापन तथा जन - संपंर्क पर किया गया खर्च, उसके किस प्रकार के व्यय का हिस्सा है ?




... Answer is C)
विज्ञापन तथा जन - संपर्क एवं इस जेसी अन्य विक्रय खर्चे मध्यवर्ती उपभोग का हिस्सा है |

4. बिना-बीमायोग्य अथवा अनिशिचत्ता जोखिम है ?




... Answer is D)
बिना-बीमायोग्य अथवा अनिशिचत्ता जोखिम प्रचलन (फेशन) में परिवर्तन है, इनका बिमा नही हो सकता |

5. निम्नलिखित में से क्या उपभोक्ता अर्ध्द-टिकाऊ वस्तु है ?




... Answer is C)
अर्द्ध टिकाऊ उपभोक्ता वस्तुएं वो होती है जो, टिकाऊ तथा गैर टिकाऊ उपभोक्ता वस्तुओ के मध्य स्थित होती है| इस प्रकार की वस्तुओ के अंतर्गत वे वस्तुए आती है, जिनकी जीवन वैधता एक वर्ष से दो वर्ष होती है| जेसे - कपड़ा, जूता, गहने, संरक्षित खाद्य पदार्थ आदि |

6. फसल कर्ज के लिए बैंक को अदा किया गया ब्याज है ?




... Answer is C)
उपादान अदायगी उस आय को कहते हैं जो उत्पादन के कार्य को के स्वामियों को अपनी कारक सेवाओं को उत्पादको को अर्पित करने के बदले प्राप्त होती है उत्पादन अदायगी में शामिल हैं : लगान ब्याज मजदूरी तथा लाभ।

7. घटिया वस्तु के लिए मांग गिरती है जब-




... Answer is B)
घटिया वस्तुएं ऐसी वस्तुएं हैं जिनकी मांग उपभोक्ता की आय बढ़ने पर घट जाती है और आय कम होने पर बढ़ जाती है।

8. यदि किसी माल की मांग की ऋणात्मक आय लोच है और धनात्मक मूल्य लोच हैं तो वह कहता माल है।




... Answer is A)
वस्तुएं निम्न स्तरीय की मांग की ऋणात्मक आय लोच और धनात्मक मूल्य लोच होती है इनके मांग वक्र का ढलान नीचे से ऊपर की ओर होता है।

9. किस नियम में यह कहा गया है कि लगातार स्वाद एवं वरीयताओ के साथ-साथ जैसे-जैसे आय बढ़ती है भोज्य पदार्थों पर खर्च आय का अनुपात कम होता जाता है।




... Answer is D)
एंजेल एक जर्मन सांख्य थे उन्होंने यह निष्कर्ष दिया कि जैसे-जैसे आय बढ़ती है भोजन पर होने वाले व्यय के अनुपात में कमी आएगी तथा मकान एवं कपड़ों पर होने वाले व्यय का अनुपात स्थिर रहेगा और शिक्षा स्वास्थ्य मनोरंजन आदि पर होने वाले व्यय के अनुपात में वृद्धि होगी।

10. वे वस्तुएं जो या तो उपभोग अथवा निवेश के लिए निर्धारित हैं क्या कहलाती है?




... Answer is B)
वे वस्तुएं जो उपभोक्ताओं के उपभोग या फिर फर्मों के निवेश के लिए निर्धारित होती हैं अंत्य वस्तुएं कहलाती हैं।

11. जब आयात और निर्यात द्वारा किसी देश में आर्थिक गतिविधियों को प्रभावित करने दिया जाता है तो उस अर्थव्यवस्था को क्या कहते हैं।




... Answer is B)
जब आयात और निर्यात द्वारा किसी देश में आर्थिक गतिविधियों को प्रभावित करने दिया जाता है अर्थात कोई प्रतिबंध नहीं होता है तो उस अर्थव्यवस्था को खुली अर्थव्यवस्था कहते हैं भारत में वर्ष 1991 से खुली अर्थव्यवस्था लागू की गई।

12. निम्नलिखित में से कौन-सा वर्गीकरण कच्ची सामग्री के आधार पर उद्योगों का वर्गीकरण है।




... Answer is D)
कच्ची सामग्री के आधार पर उद्योगों का वर्गीकरण कृषि आधारित तथा खनिज आधारित है चीनी कपड़ा इत्यादि उद्योग कृषि तथा लोहा कोयला पेट्रोलियम आदि उद्योग खनिज आधारित उद्योग है।

13. यदि कोई भी देश उपभोक्ता वस्तुओं को छोड़कर और कोई उत्पादन नहीं करता है तो-




... Answer is C)
यदि कोई देश उपभोक्ता वस्तुओं को छोड़कर अन्य कोई उत्पादन नहीं करता है तो वह शीघ्र ही गरीब बन जाएगा

14. निम्नलिखित में से कौन-सा नए आर्थिक सुधारों का अंग नहीं है?




... Answer is D)
वर्ष 1991 में भारत को एक गंभीर आर्थिक संकट के दौर से गुजर ना पड़ा अनेक अर्थशास्त्रियों के अनुसार स्वतंत्रता प्राप्ति के समय से अब तक भारत की अर्थव्यवस्था में यह सबसे गंभीर आर्थिक संकट था नए आर्थिक सुधारों के अंतर्गत निम्न नीतियों को अपनाया गया उदारीकरण वैश्वीकरण निजीकरण अतः केंद्रीकरण नए आर्थिक सुधारों का अंग नहीं है।

15. विश्वव्यापी महामंदी किस वर्ष आई?




... Answer is B)
विश्वव्यापी महामंदी की अवधि विभिन्न देशों के लिए अलग-अलग है परंतु अमूमन इसकी शुरुआत वर्ष 1929 से मानी जाती है।

16. अत्याधिक मंदी किस काल में आई ?




... Answer is B)
अत्याधिक नंदी 1929 - 34 के दौरान आई थी।

17. भारत के भुगतान संतुलन को किसके द्वारा ठीक किया जा सकता है।




... Answer is D)
भारत के भुगतान संतुलन को ठीक करने के लिए मुद्रा अवमूल्यन के साथ ही प्रबल निर्यात संवर्धन और आयात प्रतिस्थापन के उपाय करने होंगे।

18. मुद्रा के अवमूल्यन का परिमाण होता है।




... Answer is A)
मुद्रा के अवमूल्यन के फलस्वरूप निर्यात में वृद्धि और भुगतान संतुलन में सुधार होता है।

19. राज्य सरकार को सबसे अधिक राजस्व दिलाने वाला कर है?




... Answer is B)
राज्य सरकार को सबसे अधिक राजस्व दिलाने वाला कर बिक्री कर है यह कर 1% की अत्यंत ही अल्प दर से वर्ष 1982 में शुरू किया गया था राज्यों के दबाव के कारण इसे बढ़ाकर 4% कर दिया गया था जो उत्पादक राज्य के राजस्व के महत्वपूर्ण स्रोत के रूप में जाना जाता है।

20. निम्नलिखित में से कौन सा कर प्रत्यक्ष कर है?




... Answer is C)
धन कर एक महत्व को प्रत्यक्ष कर विधान है जो 1 अप्रैल 1957 को अस्तित्व में आया था धन कर का उद्ग्रहण संपत्ति के स्वामित्व से प्राप्त लाभ हो पर किया जाता है।

21. निम्नलिखित में से किस कर की वसूली केंद्रीय सरकार द्वारा नहीं की जाती थी।




... Answer is C)
व्यवसायिक करो कि वसूली केंद्रीय सरकार द्वारा नहीं की जाती है बल्कि यह राज्य सरकारों द्वारा वसूली जाती है।

22. भारत सरकार का सबसे अधिक राजस्व अर्जित करने वाला एकमात्र स्रोत है?




... Answer is A)
भारत सरकार को सर्वाधिक राजस्व निकल कर से प्राप्त होता है जो प्रत्यक्ष कर का उदाहरण है।

23. निम्नलिखित में से कौन-सा कर प्रत्यक्ष कर का उदाहरण है।




... Answer is C)
आयकर प्रत्यक्ष कर का उदाहरण है।

24. भारत की राजकोषीय नीति में निम्नलिखित में से कौन सा उद्देश्य शामिल नहीं है।




... Answer is D)
भारत की राजकोषीय नीति में अंतरराष्ट्रीय व्यापार का विनियमन शामिल नहीं है जबकि पूर्ण रोजगार कीमत स्थिरता तथा संपत्ति और आय का उचित वितरण राजकोषीय नीति में शामिल है।

25. सरकार के व्यवधान और उधार लेने संबंधी नीति क्या कहलाती हैं।




... Answer is A)
सरकार के व्यय कराधान और उधार लेने से संबंधित क्रियाओं तथा हीनार्थ प्रबंधन से संबंधित नीतियों को ही राजकोषीय नीति कहते हैं।

26. घाटे की वित्त व्यवस्था एक साधन है।




... Answer is C)
घाटे की वित्त व्यवस्था राजकोषीय नीति का एक साधन होता है।

27. राजकोषीय नीति का संबंध है-




... Answer is D)
राजकोषीय नीति का संबंध सरकार की आय तथा व्यय से होता है राजकोषीय घाटा कुल राजस्व प्राप्तियां अनुदान और गैर ऋण पूंजीगत प्राप्त हो के ऊपर सरकार के कुल राजस्व तथा पूंजीगत व्यय जिसके अंतर्गत उधार में दिए गए शुद्ध ऋण की राशि भी शामिल है का अतिरेक है।

28. कराधान एक उदाहरण है?




... Answer is B)
कराधान राजकोषीय नीति के तहत ही प्रयोग में लाया जाता है अर्थशास्त्र में राजकोषीय नीति अर्थव्यवस्था को प्रभावित करने के लिए सरकारी व्यय और संग्रहित राजस्व का उपयोग है।

29. राष्ट्रीय आय निकालने के लिए एन.एन. पी. में से निम्नलिखित में से किसे घटाया जाता है?




... Answer is A)
राष्ट्रीय आय निकालने के लिए = NNP - indirect Tax + Subsidies

30. आय विधि से राष्ट्रीय आय का आकलन करते समय निम्न में से किस को शामिल नहीं किया जाता है।




... Answer is C)
आय विधि से राष्ट्रीय आय का आकलन करते समय किराया मिश्रित आय तथा अवितरित लाभ को शामिल किया जाता है जबकि पेंशन को इसमें शामिल नहीं किया जाता है क्योंकि यह हस्तांतरण आय हैं

31. प्रति व्यक्ति आय-




... Answer is D)
प्रति व्यक्ति आय निकालने के लिए राष्ट्रीय आय को कुल जनसंख्या से भाग देने पर प्रति व्यक्ति आय प्राप्त की जा सकती है

32. देश की आर्थिक प्रगति का निर्धारण किसके आधार पर किया जाता है।




... Answer is A)
देश की आर्थिक प्रगति का निर्धारण देश की प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि के आधार पर किया जाता है।

33. विदेशों में काम कर रहे भारतीयों की आय हैं।




... Answer is C)
विदेश में काम कर रहे भारतीयों की आय भारत के निवल देशीय उत्पाद का अंत होता है।

34. किसी व्यक्ति के वास्तविक जीवन स्तर का आकलन किया जा सकता है।




... Answer is C)
किसी देश या क्षेत्र की कुल आर्थिक गतिविधियों के आकलन के लिए अर्थशास्त्र में राष्ट्रीय आय और उत्पादन के विभिन्न मापक तरीके प्रयुक्त होते हैं जिसमें जीडीपी जीएनपी एन एन आई शामिल होते हैं।

35. आर्थिक वृद्धि किससे संबंधित है।




... Answer is D)
किसी समयावधि में किसी अर्थव्यवस्था में होने वाली वास्तविक आय की वृद्धि आर्थिक वृद्धि कहलाती है आर्थिक वृद्धि अर्थव्यवस्था मैं परिमाणात्मक परिवर्तन से संबंधित होती है जिसका राष्ट्रीय उत्पाद के आकार में परिवर्तन होता है।

36. आए और उपभोग में किस प्रकार का संबंध है?




... Answer is B)
आय के बढ़ने पर उपभोग व्यय बढ़ता है परंतु उपभोग में होने वाली वृद्धि आय में होने वाली वृद्धि से कम होती है।

37. जब आए बढ़ती है तो खपत भी किस अनुपात में बढ़ जाती है।




... Answer is B)
जब आए बढ़ती है तो खपत भी कम अनुपात में बढ़ जाती है।

38. सामूहिक खपत से तात्पर्य है-




... Answer is D)
सामूहिक खपत से तात्पर्य ऐसी खपत से है जो बड़े पैमाने पर उत्पादित एवं उपभोग की जाती है।

39. राष्ट्रीय आय किससे निर्मित होती है?




... Answer is D)
राष्ट्रीय आय किसी उत्पादक गतिविधि द्वारा निर्मित होती है।

40. किसी निश्चित समय अवधि में किसी देश में उत्पादित वस्तुओं और सेवाओं के कुल मूल्य को क्या कहते हैं।




... Answer is B)
किसी निश्चित समय अवधि में किसी देश में उत्पादित वस्तुओं और सेवाओं के मूल्य को राष्ट्रीय आय कहते हैं।

41. राष्ट्रीय आय क्या होती है?




... Answer is B)
राष्ट्रीय आय उत्पादन लागत पर निवल राष्ट्रीय उत्पाद होती है।

42. भारत में राष्ट्रीय आय के प्राक्कलन तैयार किए जाते हैं?




... Answer is D)
भारत में राष्ट्रीय आय के प्राक्कलन केंद्रीय सांख्यिकी संगठन द्वारा तैयार किए जाते हैं केंद्रीय सांख्यिकी संगठन ने वर्ष 1956 में पहली बार राष्ट्रीय आय संबंधी आंकड़े जारी किए थे

43. निम्नलिखित में से कौन सा राष्ट्रीय आय का अंग नहीं है।




... Answer is B)
अंतरण भुगतान राष्ट्रीय आय का अंग नहीं है।

44. निम्नलिखित में से कौन सा माल एवं सेवाओं पर निवेश व्यय नहीं है।




... Answer is C)
कंपनी के मुख्य संयंत्र का विस्तार माल एवं सेवाओं पर निवेश व्यय नहीं है ।

45. किसी परिवार द्वारा अपने निजी उपयोग के लिए मक्खन घी तैयार करना किसका भाग है।




... Answer is D)
किसी परिवार द्वारा अपने निजी उपयोग के लिए मक्खन घी तैयार करना निजी लेखा निर्माण का एक भाग है।

46. बहुराष्ट्रीय फर्म हैं -




... Answer is B)
बहुराष्ट्रीय फार्म वह फार्म है जो अनेक राष्ट्रों में प्रचलित एक कंपनी होती है बहुराष्ट्रीय फलों की बिक्री व्यवस्था का जाल विश्व के कई देशों में फैला हुआ हैं।

47. सकल घरेलू उत्पाद मूल्य होता है?




... Answer is D)
सकल घरेलू उत्पाद 1 वर्ष में किसी अर्थव्यवस्था में उत्पादित सभी अंतिम वस्तुओं और सेवाओं का बाजार मूल्य होता है।

48. कल को प्रतिगामी तब कहा जाता है जब उसका भार -




... Answer is C)
कर को प्रतिगामी तब कहा जाता है जब कर की दर कर आधार की वृद्धि के साथ क्रम से घटता जाए प्रतिगामी कर का भोज अमीरों की तुलना में गरीबों पर बहुत अधिक पड़ता है।

49. देशों के समूह के साथ व्यापार करार करने की औपचारिक पद्धति को क्या कहा जाता है?




... Answer is A)
देशों के साथ व्यापार करार करने की औपचारिक पद्धति को ट्रेडिंग ब्लॉक कहते हैं।

50. कीमत सूचकांक का मुख्य प्रयोजन निम्नलिखित में से किस में हुए परिवर्तन के मापने से है?




... Answer is B)
कीमत सूचकांक का उद्देश्य इस सामान्य प्रवृत्ति की ओर संकेत करना है जिससे विभिन्न वर्षो में मुद्रा के मूल्य में होने वाले परिवर्तन को मापा जा सके मुद्रा के मूल्य के निर्धारण की व्याख्या मुद्रा की क्रय शक्ति के द्वारा की जाती है।

51. टूथपेस्ट उत्पाद को निम्नलिखित में से किसके अधीन बेचा जाता है।




... Answer is A)
वस्तु विभेद एकाधिकार प्रतिस्पर्धा का मुख्य लक्षण है, वस्तु 1 दिन से अभिप्राय है कि एक निश्चित समय में उपभोक्ताओं को विभिन्न आकार प्रकार एवं गुणवत्ता की वस्तुएं उपलब्ध होंगी।

52. एकाधिकार शब्द किससे संबंध है।




... Answer is A)
एकाधिकार उस स्थिति को कहते हैं जब उद्योग में एक ही फल होती है एकाधिकारी फार्म तथा उद्योग में कोई अंतर नहीं होता है।

53. किस बाजार संरचना में बाजार के मांग वक्र का प्रतिबिंब फर्म के मांग वक्र द्वारा होता है।




... Answer is A)
एकाधिकार बाजार संरचना में बाजार की मांग वक्र का प्रतिबिंब फर्म के मांग वक्र द्वारा होता है।

54. एकाधिकार बाजार संरचना में विक्रेताओं की संख्या कितनी होती है?




... Answer is C)
एकाधिकार बाजार संरचना में विक्रेताओं की संख्या एक होती है।

55. बाजारों के अंतयांत्रिक स्वरूप कौन से हैं?




... Answer is D)
दिए गए विकल्पों में बाजारों के आंतयांत्रिक स्वरूप एकाधिकार एवं इसके विपरीत पूर्ण स्पर्धा।

56. ऐसा अर्थशास्त्र जैसा उसे होना चाहिए यह कथन निम्नलिखित में से किस के संबंध में है।




... Answer is A)
ऐसा अर्थशास्त्र जैसा उसे होना चाहिए यह कथन मानक अर्थशास्त्र से संबंधित है।

57. मूल लागत किसके बराबर होती है।




... Answer is A)
मूल लागत = परिवर्ती लागत में प्रशासनिक लागत का योग।

58. कहा जाता है कि "अच्छा बनकर वह है जो बंधक और……… के बीच अंतर जानता है" ।




... Answer is B)
कहा जाता है कि" अच्छा बनकर वह है जो बंधक और विनिमय पत्र के बीच अंतर जानता है विनिमय पत्र तथा विनिमय हुंडी केवल मुद्रा के रूप में लिखी जाती है अर्थात इसका भुगतान केवल मुद्रा के रूप में ही होता है।

59. भारत में पूंजी प्रधान उद्योग का सर्वोत्तम उदाहरण कौन सा है?




... Answer is B)
भारत में पूंजी प्रधान उद्योग का सर्वोत्तम उदाहरण इस्पात उद्योग है पूंजी प्रधान उद्योग व उद्योग होते हैं जिनमें पूंजीगत परिसंपत्तियों में उच्च निवेश की जरूरत होती है।

60. राष्ट्रीय दृष्टिकोण से निम्नलिखित में से क्या सूक्ष्म दृष्टिकोण को दर्शाता है।




... Answer is B)
राष्ट्रीय दृष्टिकोण से टिस्को की बिक्री का अध्ययन सूक्ष्म दृष्टिकोण को दर्शाता है जबकि भारत में शिक्षित बेरोजगारी प्रति व्यक्ति आय मुद्रा स्थिति आदि विस्तृत दृष्टिकोण को दर्शाता है।

61. वैश्वीकरण का अर्थ है-




... Answer is C)
वैश्वीकरण का तात्पर्य घरेलू अर्थव्यवस्था का वैश्विक अर्थव्यवस्था के साथ एक ही कारण है वैश्वीकरण शब्द का उपयोग अर्थशास्त्रियों के द्वारा 1980 से किया जाता रहा है।

62. सरकार द्वारा लगाए गए आप रोज या प्रतिबंधों को हटाना कहलाता है।




... Answer is C)
सरकार द्वारा लगाए गए अवरोधों या प्रतिबंधों को हटाना उदारीकरण की प्रक्रिया का हिस्सा है।

63. किसी संस्था की लाभप्रदता निर्भर करती है।




... Answer is D)
किसी संस्था की लाभप्रदता संसाधित न्यास की गुणवत्ता तथा न्यास की संसाधन की गतिशीलता पर निर्भर करती है।

64. पूंजीवादी अर्थव्यवस्था में कीमत निर्धारित किसके द्वारा होती है।




... Answer is A)
पूंजीवादी अर्थव्यवस्था में कीमत निर्धारण पूर्ति और मांग के द्वारा होते हैं।

65. रखो और निकालो निम्न में से किस की नीति है।




... Answer is A)
रखो और निकालो पूंजीवादी अर्थव्यवस्था की नीति है ।

66. साम्यवाद के अनुसार समाज का मुख्य दुश्मन कौन हैं।




... Answer is A)
साम्यवाद मार्क्सवाद का उन्नत रूप है मार्क्स ने पूर्ण समाजवाद की स्थापना की चार अवस्थाएं बताएं हैं, पूंजीवादी अर्थव्यवस्था श्रम की तानाशाही समाजवादी समाज साम्यवादी समाज, साम्यवाद समाज का मुख्य दुश्मन निजी संपत्ति को माना जाता है।

67. किसी देश के अनुकूल व्यापार शेष का आशय है।




... Answer is B)
किसी देश के अनुकूल व्यापार से का आशय आयात की अपेक्षा निर्यात के अधिक होने से होता है।

68. किसी देश का आर्थिक विकास किस पर निर्भर करता है।




... Answer is D)
किसी देश के आर्थिक विकास के लिए प्राकृतिक संसाधन पूंजी निर्माण एवं बाजार का आकार इत्यादि महत्वपूर्ण कारक होते हैं।

69. निम्नलिखित में से कौन सा क्षेत्र सबसे अधिक कर का भुगतान करता है।




... Answer is B)
औद्योगिक क्षेत्र सबसे अधिक कर का भुगतान करता है नियोजन काल के दौरान भारत के सकल घरेलू उत्पाद में औद्योगिक क्षेत्र के हिस्से में पर्याप्त वृद्धि हुई है।

70. वर्गीज कुरियन किस से संबंध हैं।




... Answer is B)
वर्गीज कुरियन श्वेत क्रांति से संबंधित थे।

71. नीली क्रांति किससे संबंधित है?




... Answer is A)
नीली क्रांति मछली उत्पादन से संबंधित हैं।

72. नीली और श्वेत क्रांति किससे संबंधित हैं?




... Answer is C)
नीली और श्वेत क्रांति मत्स्य पालन और डेयरी उद्योग से संबंधित है।

73. भूरी क्रांति किसे कहते हैं?




... Answer is A)
भूरी क्रांति उर्वरक उत्पादन एवं गैर परंपरागत ऊर्जा स्रोत से संबंधित है।

74. अर्थशास्त्र में संतुलन का अर्थ है?




... Answer is A)
अर्थशास्त्र में संतुलन का अर्थ एक ऐसी स्थिति से होता है जिसमें कार्यशील शक्तियां एक दूसरे के प्रभाव को बिल्कुल नष्ट कर देते हैं।

75. विशेष आर्थिक क्षेत्र(SEZ) की अवधारणा पहले शुरू की गई थी-




... Answer is C)
विशेष आर्थिक क्षेत्र की अवधारणा पहले भारत में शुरू की गई।

76. भारत में विशेष आर्थिक क्षेत्र क्या बढ़ाने के लिए स्थापित किए गए थे?




... Answer is B)
विशेष आर्थिक क्षेत्र की मुख्य उद्देश्य थे- 1. अतिरिक्त आर्थिक क्रियाकलापों का सृजन 2. वस्तु एवं सेवा निर्यात में संवर्धन 3. घरेलू तथा विदेशी स्त्रोतों से निवेश को बढ़ावा देना 4. रोजगार के अवसरों का सृजन 5. अवसंरचना सुविधाओं का विकास।

77. जब किसी वस्तु की मांग में प्रतिशत परिवर्तन उसके मूल्य प्रतिशत परिवर्तन से कम होता है तो उसकी मांग क्या कहलाती है?




... Answer is B)
जब वस्तु की कीमत में काफी परिवर्तन होने पर भी उसकी मांग में अपेक्षाकृत मामूली परिवर्तन हो तो मांग बेलोच या लोचहीन होती है।

78. वस्तु के मूल्य में अधिक परिवर्तन होने पर उसकी मांग में परिवर्तन नहीं होता, इसे कौन सी मांग कहा जाएगा?




... Answer is C)
यदि किसी वस्तु के मूल्य में परिवर्तन के बाद भी उसकी मांग ज्यो की त्यों रहे और उसने किसी भी प्रकार का कोई परिवर्तन ना हो तो उसकी मांग को पूर्ण बेलोचदार कहा जाएगा ।

79. निम्नलिखित में से किसको वास्तविक मजदूरी का प्रमुख निर्धारक कहा जाता है?




... Answer is D)
मुद्रा की क्रय शक्ति को वास्तविक मजदूरी का प्रमुख निर्धारक कहा जाता है।

80. दो देशों के बीच वस्तु विनिमय को क्या कहा जाता है?




... Answer is B)
द्विपक्षीय व्यापार को दो देशों के बीच वस्तु विनिमय कहा जाता है।

81. सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योगों का स्वामित्व एवं प्रबंध निम्नलिखित में से किसके द्वारा किया जाता है?




... Answer is C)
सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योग का स्वामित्व एवं प्रबंध सरकार द्वारा किया जाता है।

82. मुद्रास्फीति के समय के दौरान कर की दरों में निम्नलिखित में से क्या होगा?




... Answer is A)
मुद्रास्फीति के दौरान कर की दरों में कोई विदेश वृद्धि करेगा जिससे मुद्रा की तरलता समाज में कम हो सके।

83. सीमांत लागत किसके बराबर होती है?




... Answer is A)
सीमांत लागत मात्रा में परिवर्तन द्वारा विभाजित कुल लागत में परिवर्तन के बराबर होती है।

84. जब किसी वस्तु का उत्पादन ए यूनिट द्वारा बढ़ जाता है, तो कुल लागत में होने वाला योग क्या कहलाता है?




... Answer is B)
एक अतिरिक्त यूनिट के उत्पादन से कुल लागत में जो वृद्धि होती है अथवा एक अतिरिक्त यूनिट के उत्पादन में जो अतिरिक्त लागत आती है उसे सीमांत लागत कहते हैं।

85. वह बिना व्यक्ति लागते, जो तब उत्पन्न होती हैं जब कोई उत्पादक प्रमुख स्वामित्व रखी है तथा उत्पादन की कुछ चीजों की पूर्ति करती है, क्या कहलाती है?




... Answer is C)
अंतर्निहित लागत वह लगते हैं जिन का भुगतान फर्म द्वारा फर्म के स्वामी को किया जाता है जैसे निजी पूंजी पर ब्याज, निजी वेतन आदि।

86. मांग पैदा करने के लिए जरूरी है?




... Answer is C)
मांग पैदा करने के लिए सबसे जरूरी आए होती है, आए रहने पर ही व्यक्ति मांग करता है मांग को प्रभावित करने वाली प्रमुख बाद उपभोक्ता की आय हुई है आय के बढ़ने से क्रय शक्ति बढ़ती है अतः आय के बढ़ने घटने पर मांग भी बढ़ती और घटती है।

87. वर्धमान प्रतिफल नियम का अर्थ है ?




... Answer is B)
वर्धमान प्रतिफल या ह्रासमान लागतो से आशय उत्पादन की उस परिस्थिति से है जिसमें उत्पादन में वृद्धि के साथ साथ औसत तथा सीमांत लागतो में भी ह्रास होता है ।

88. यदि ह्रासमान दर पर सीमांत प्रतिफल भर जाता है तो कुल प्रतिफल -




... Answer is A)
यदि ह्रासमान पर सीमांत प्रतिफल बढ़ जाता है तो कुल प्रतिफल बढ़ जाता है।

89. निम्नलिखित में से किस को राष्ट्रीय ऋण नहीं माना जाता ?




... Answer is C)
बीमा पॉलिसी को राष्ट्रीय ऋण की श्रेणी में नहीं रखा जाता।

90. नया पूंजी निर्गम रखा जाता है?




... Answer is C)
शेयर बाजार को दो बाजारो में बांटा गया है प्राथमिक और द्वितीयक बाजार जब नया पूंजी निर्गम प्रस्ताव किया जाता है तो वह प्राथमिक बाजार में रखा जाता है द्वितीयक बाजार में इलेक्ट्रॉनिक रूप में शेयरों का कारोबार होता है।

91. मांग नियम के अनुसार -




... Answer is C)
मांग के नियम के अनुसार जब कीमत बढ़ती है तब मांग घट जाती है तथा जब कीमत गिरती है तब मांग बढ़ जाती है इस प्रकार मांग के नियम का संबंध कीमत में वृद्धि या कमी से है।

92. मांग का नियम किस पर आधारित है?




... Answer is D)
मांग का नियम उपभोक्ता की प्राथमिकता पर आधारित होता है मांग के नियम के अनुसार उपभोक्ता किसी वस्तु की अधिक इकाइयां कम कीमत पर खरीदेगा।

93. निम्न में से कौन-सा मांग का प्रत्यक्ष निर्धारक नहीं है ?




... Answer is A)
बचत मांग का प्रत्यक्ष निर्धारक नहीं है।

94. निम्नलिखित में से किस वस्तु की मांग लोचदार है?




... Answer is A)
दिए गए विकल्पों में मात्र विद्युत की मांग लोचदार है जबकि औषधि चावल दियासलाई की डिबिया की मांग बेलोचदार है।

95. बाजार नियम किसने प्रस्तुत किया ?




... Answer is B)
बाजार नियम जे.बी. सेय ने प्रस्तुत किया था बाजार नियम के अनुसार पूर्ति स्वयं अपनी मांग उत्पन्न करती है।

96. श्रम की मांग को क्या कहते हैं?




... Answer is A)
श्रम द्वारा उत्पादित वस्तुओं की मांग जितनी अधिक होगी श्रम की मांग उतनी ही अधिक होगी।

97. जब व्यक्ति को किसी वस्तु को छोड़ने के बजाय उसके लिए अधिक कीमत अदा करनी पड़ती है तो उसे क्या कहा जाता है?




... Answer is C)
उत्पादक का अधिशेष से तात्पर्य है जब व्यक्ति को किसी वस्तु को छोड़ने के बजाय उसके लिए अधिक कीमत अदा करनी पड़ती है तो ऐसी स्थिति को उत्पादक का अधिशेष कहा जाता है।

98. उत्पादन फलन का अभिप्राय है ?




... Answer is B)
उत्पादन फलन का अभिप्राय भौतिक आगत तथा भौतिक निर्गत के बीच संबंध है, संसाधनों तथा उत्पाद से संबंध को अर्थशास्त्र में उत्पादन फलन कहते हैं।

99. कोई पूर्ति फलन किसके बीच के संबंध को व्यक्त करता है?




... Answer is B)
पूर्ति फलन किसी वस्तु की पूर्ति तथा उसके विभिन्न निर्धारक तत्व के संबंध को प्रकट करता है।

100. लघु उद्योगों के लिए उच्चतम वित्त निकाय कौन सा है?




... Answer is B)
लघु उद्योगों के लिए उच्चतम वित्त निकाय SIDBI है, भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक की स्थापना अप्रैल 1990 में की गई थी यह बैंक भारतीय औद्योगिक विकास बैंक के पूर्ण स्वामित्व में एक सहायक बैंक के रूप में स्थापित किया गया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ